पति का गुस्सा हद से गुजराः पत्नी को मोबाइल पर अनजान कॉल को लेकर कुल्हाड़ी से मारा, अस्पताल में भर्ती

आशुतोष नायक
0

महोबा के चरखारी कोतवाली क्षेत्र के जैन नगर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी को बुरी तरह से पीट डाला। घटना का कारण पत्नी के मोबाइल पर अनजान नंबर से आई कॉल थी, जिसे लेकर पति को शक हो गया। गुस्से में आकर पति ने अपनी पत्नी सोनम पर लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।

पीड़िता ने बताया कि पहले हुए विवाद के बाद भी पति का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उसने फिर से अपनी पत्नी पर हमला कर दिया। इस बार हमला इतना गंभीर था कि सोनम को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद परिजन उसे तत्काल जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लेकर पहुंचे।

खून से सनी महिला ने रोते हुए घटना का विवरण देते हुए अपने पति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। फिलहाल, शहर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि उन्हें अभी तक इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि जैसे ही शिकायत प्राप्त होगी, पुलिस उचित कार्रवाई करेगी। महिला का इलाज जारी है, और उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

यह घटना महिलाओं के खिलाफ हिंसा की ओर इशारा करती है, जहां छोटे से शक या विवाद की वजह से रिश्तों में घातक रूप से तनाव पैदा हो जाता है। समाज में इस तरह के मामलों को लेकर जागरूकता और सख्त कानूनों की आवश्यकता को दर्शाता है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top