महोबा के सीमावर्ती गांव मुढ़हरा (मध्य प्रदेश) में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जब बहन की विदाई के दौरान टेंट हटाते वक्त संतराम विश्वकर्मा की 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर मौत हो गई। शादी के समारोह के दौरान खुशियों का माहौल अचानक मातम में बदल गया।
घटना उस समय हुई जब संतराम अपनी बहन गीता की विदाई के बाद शादी में लगाए गए टेंट का सामान समेटने में व्यस्त थे। वह टेंट का पाइप हटाते समय 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गए। जैसे ही करंट की चपेट में आए, वह जोर से चिल्लाए और तुरंत गिर पड़े। यह हादसा पूरे परिवार को झकझोर गया।
परिजनों ने संतराम को तुरंत महोबा जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। संतराम की मौत की खबर सुनते ही उनकी बहन गीता और परिवार के अन्य सदस्य बुरी तरह से शोक-संतप्त हो गए। शादी की खुशी एक पल में दर्द और शोक में बदल गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस हादसे ने संतराम के परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। परिजनों के अनुसार, संतराम अपनी बहन की शादी को लेकर बहुत खुश थे और इस हादसे ने उनके जश्न को पूरी तरह से खत्म कर दिया।
यह घटना एक बार फिर से यह सवाल खड़ा करती है कि गांवों में हाईटेंशन तारों के पास सुरक्षा उपायों की कितनी जरूरत है, ताकि इस तरह के हादसों से बचा जा सके।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com