झांसी में बदमाशों ने धक्का मारकर चुराया ट्रैक्टर, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

आशुतोष नायक
0


झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के लहरगिर्द में 20 फरवरी की रात एक किसान का ट्रैक्टर चोरी कर लिया गया। चार बदमाशों ने आधे घंटे तक इलाके में घूमकर मौके की तलाश की और फिर ट्रैक्टर को धक्का मारकर चुरा ले गए। वारदात का वीडियो शनिवार को सामने आया, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी है।


बदमाशों ने सोने का किया इंतजार, फिर धक्का मारकर ले गए ट्रैक्टर

लहरगिर्द निवासी किसान परमेश्वरी दास यादव ने कुछ समय पहले अपनी खेती के लिए एक नया ट्रैक्टर खरीदा था। उन्होंने इसे अपने घर के बाहर खड़ा किया था। रात करीब 10 बजे तक परिवार के सदस्य बाहर मौजूद थे, लेकिन इसके बाद सभी सो गए। अगले दिन सुबह जब किसान जागे तो ट्रैक्टर गायब था। आसपास तलाश करने के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई।

झाड़ियों में छिपे थे बदमाश, आधे घंटे तक मौके की तलाश करते रहे

सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि 3 से 4 बदमाश रात 10:55 बजे गली में नजर आए और फिर पास की झाड़ियों में छिप गए। वे करीब आधे घंटे तक वहीं छुपे रहे और आसपास के माहौल का जायजा लेते रहे। जैसे ही उन्हें यकीन हुआ कि अब सभी लोग सो चुके हैं, वे चुपचाप घर के बाहर आए।

एक बदमाश ट्रैक्टर की ड्राइवर सीट पर बैठ गया, जबकि बाकी ने ट्रैक्टर को धक्का देना शुरू किया। धीरे-धीरे वे उसे पास की पाल कॉलोनी की ओर ले गए। माना जा रहा है कि कुछ दूर जाने के बाद बदमाशों ने किसी तरह ट्रैक्टर स्टार्ट किया और उसे लेकर फरार हो गए।

पुलिस ने जांच शुरू की, जल्द होगी कार्रवाई

पीड़ित किसान ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद सीपरी बाजार थाना प्रभारी आनंद कुमार सिंह ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला है कि चोरी हुआ ट्रैक्टर लोन पर खरीदा गया था।

पुलिस ने कहा कि जल्द ही बदमाशों को पकड़कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके के अन्य किसानों और ट्रैक्टर मालिकों में भी दहशत का माहौल है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top