चित्रकूट में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और अपना दल (एस) के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल और उनके भाई अरुण सिंह को जान से मारने की धमकी दी गई है। एक अज्ञात फोन कॉलर ने अरुण सिंह को फोन कर न केवल धमकी दी, बल्कि अपना दल के संस्थापक स्वर्गीय सोनेलाल पटेल के खिलाफ भी अभद्र टिप्पणी की। इस धमकी के बाद परिवार में भय का माहौल है।
पुलिस ने जांच शुरू की, दो टीमें लगाई गईं
मऊ तहसील के लौरी गांव की प्रधान पुष्पलता ने बताया कि उनके पति अरुण सिंह को फोन पर धमकी दी गई थी। फोन कॉल की आवाज और लोकेशन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) की बताई जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत रिपोर्ट दर्ज कर ली और जांच शुरू कर दी। सर्विलांस टीम और क्राइम ब्रांच की दो विशेष टीमों को आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए लगाया गया है।
महत्वपूर्ण सुराग मिले, जल्द होगी गिरफ्तारी
चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अरुण कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रैपुरा थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ धमकी भरा ऑडियो
इस घटना से जुड़ा धमकी भरा फोन कॉल का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे यह मामला और अधिक चर्चा में आ गया है। पुलिस इस ऑडियो की भी जांच कर रही है।
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भी परिवार से जुड़ी हैं
गौरतलब है कि आशीष पटेल की भाभी अनुप्रिया पटेल केंद्र सरकार में मंत्री हैं। ऐसे में इस धमकी को लेकर राजनीतिक हलकों में भी हलचल है। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जा सके।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com