महोबा में पुलिस मुठभेड़ के बाद 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

आशुतोष नायक
0

महोबा जिले में पुलिस ने एक इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया बदमाश धर्मेंद्र मुखिया, जो 25 हजार रुपए का इनामी था, पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धर्मेंद्र पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और उसने हाल ही में फाइनेंस कर्मी से लूट की थी।


फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लूट कर हुआ था फरार

घटना 30 जनवरी की है जब मध्यप्रदेश के हरपालपुर में स्थित फ्यूजन फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी आशीष नामदेव लोन की वसूली कर लौट रहे थे। महोबा कंठ थाना क्षेत्र के पचारा गांव की नहर पटरी से गुजरते समय बदमाश ने उन्हें रोक लिया और 26,040 रुपए लूटकर फरार हो गया।

इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक (एसपी) पलाश बंसल ने जांच के निर्देश दिए और विशेष ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) तथा महोबा कंठ थाना पुलिस को बदमाश को पकड़ने की जिम्मेदारी सौंपी गई।

मुखबिर की सूचना पर हुई मुठभेड़

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि धर्मेंद्र पचारा गांव में देखा गया है। इसके बाद एसओजी प्रभारी शिवप्रताप सिंह और महोबा कंठ थाना एसआई राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी की।

जब पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की, तो बदमाश ने भागने का प्रयास किया और पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली धर्मेंद्र के बाएं पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

बदमाश के पास से लूट के 6 हजार रुपए और हथियार बरामद

गिरफ्तार किए गए 22 वर्षीय धर्मेंद्र मुखिया का घर बेरी गांव में है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, उसके खिलाफ पहले से सात आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

मौके से पुलिस ने बदमाश के पास से

  • लूट के 6,000 रुपए
  • एक अवैध तमंचा
  • कुछ कारतूस बरामद किए हैं।

अस्पताल में भर्ती, कानूनी कार्रवाई जारी

पुलिस ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया है। एएसपी वंदना सिंह ने बताया कि बदमाश के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही अन्य मामलों में भी उससे पूछताछ की जाएगी।

इस घटना के बाद पुलिस ने कहा है कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई और तेज की जाएगी ताकि क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगाई जा सके।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top