भीड़ ने छीनी ममता: महाकुंभ से लौट रही महिला की दर्दनाक मौत

आशुतोष नायक
0

झांसी: महाकुंभ में स्नान कर लौट रहे परिवार के साथ एक दर्दनाक हादसा हो गया। ट्रेन में भीड़ के चलते एक महिला अपने परिवार से बिछड़ गईं और 3 दिन बाद अस्पताल में मृत पाई गईं।

विदिशा की रहने वाली मिथलेश देवी अपनी मां अत्तर देवी (62), बड़ी बहन सखी और पिता गणेशराम पटेल के साथ महाकुंभ में स्नान करने के बाद घर लौट रही थीं। ट्रेन में अत्यधिक भीड़ थी, जिसके कारण मिथलेश और उनकी बहन आगे निकल गईं, जबकि उनकी मां पीछे रह गईं।

जब वे अपनी मां को ढूंढने गईं, तो वे गायब थीं। उन्होंने पूरी ट्रेन में ढूंढा, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। इसके बाद वे झांसी स्टेशन पर उतर गए और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।


मिथलेश का आरोप है कि पुलिस ने उनकी कोई मदद नहीं की। वे 3 दिन तक अपनी मां को ढूंढते रहे, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। शनिवार को उन्हें पता चला कि एक महिला ट्रेन से गिरकर घायल हो गई हैं और मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं।

जब वे मेडिकल कॉलेज पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि उनकी मां की कुछ देर पहले ही मौत हो गई थी। मिथलेश का कहना है कि अगर पुलिस उनकी मां को ढूंढने में मदद करती, तो शायद उनकी जान बच सकती थी।

इस घटना ने परिवार को गहरा सदमा पहुंचाया है। मिथलेश और उनके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। वे पुलिस की लापरवाही से बेहद आहत हैं।

(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top