जालौन में पुलिस ने एक ऐसे बदमाश को गिरफ्तार किया है जो रंगदारी मांगकर लोगों पर जानलेवा हमले करता था।
रंगदारी मांगने के बाद युवकों पर किया हमला
कालपी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र पाठक के अनुसार, 12 फरवरी को चुर्खी थाना क्षेत्र के ग्राम सिकरी रहमानपुर निवासी संतोष सिंह अपने साथी मानवेंद्र के साथ कालपी आया था। इसी दौरान कालपी क्षेत्र के रामगंज निवासी प्रशांत सेंगर उर्फ लाला सेंगर ने उनसे रंगदारी मांगी। विरोध करने पर आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए दोनों युवकों पर तमंचे से फायर कर दिया। गनीमत रही कि गोली दोनों युवकों को नहीं लगी, लेकिन उनकी ईको गाड़ी की खिड़की को नुकसान पहुंचा।
आरोपी गिरफ्तार, तमंचा और कारतूस बरामद
घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस टीम ने दबिश के दौरान आरोपी को सर्वोदय स्कूल के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है। आरोपी के पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद हुए हैं।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com