हमीरपुर के राठ कस्बे में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे पठानपुरा मोहल्ले में एक नकाबपोश युवक ने घर में घुसकर ग्राम प्रधान की पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया।
वीडियो बनाने का विरोध करने पर हमला
सरीला तहसील के करही गांव के ग्राम प्रधान शैलेंद्र सिंह की पत्नी नर्वदा सिंह घर पर अकेली थीं। तभी एक अज्ञात युवक ने मकान में प्रवेश कर शैलेंद्र सिंह का नाम लेकर आवाज लगाई। जैसे ही नर्वदा सिंह दूसरी मंजिल से नीचे उतरीं, आरोपी ने उनके क्लिनिक के बारे में अभद्र बातें करते हुए मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया। जब नर्वदा सिंह ने वीडियो बनाने का विरोध किया, तो आरोपी ने धारदार चाकू से उन पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
घटना के समय ग्राम प्रधान शैलेंद्र सिंह घर से कुछ दूरी पर थे। घटना की सूचना मिलते ही उन्होंने राठ कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। राठ कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और घटना की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस नकाबपोश हमलावर की तलाश में जुटी है।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com