ललितपुर: जिले के सौजना थाना क्षेत्र के ग्राम उल्दना कलां से तीन नाबालिग चचेरे भाई रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गए हैं। लापता बच्चों की उम्र 13 से 14 वर्ष के बीच है।
घर से अचानक गायब हुए बच्चे
परिजनों के अनुसार, बुधवार सुबह करीब 8 बजे मोहित (14), साहिल (13) और प्रिंस (13) बिना किसी को बताए घर से निकल गए। तीनों बच्चे एक ही परिवार के हैं और आपस में गहरे दोस्त हैं। इनमें से दो बच्चे कुसमांड में पढ़ते हैं, जबकि एक गांव के सरकारी स्कूल का छात्र है।
परिजनों ने दर्ज कराई रिपोर्ट
बच्चों के लापता होने की सूचना मिलते ही परिवार के लोगों ने उनकी तलाश शुरू कर दी। 36 घंटे बीत जाने के बाद भी बच्चों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है, जिससे परिजन काफी चिंतित हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए अमर सिंह लोधी ने सौजना थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है और बच्चों की खोजबीन के लिए विशेष टीम गठित की है। पुलिस हर संभव कोण से जांच कर रही है और जल्द से जल्द बच्चों को ढूंढने का प्रयास कर रही है।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com