सिंचाई करने गए किसान की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई सांप काटने की आशंका

आशुतोष नायक
0

 ललितपुर जिले के महरौनी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पड़वा में एक किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान 42 वर्षीय रवि पुत्र कथूला के रूप में हुई है। परिजनों ने आशंका जताई है कि उसकी मौत सांप के काटने से हुई है।

खेत में गिरा, मौके पर ही मौत

घटना दोपहर की है, जब रवि अपने खेत में सिंचाई कर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वह अचानक जमीन पर गिर पड़ा। पास में काम कर रहे लोगों और परिवारजनों ने उसे गिरते देखा और तुरंत मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

मृतक रवि तीन बहनों का इकलौता भाई था और परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी उसी के कंधों पर थी। खेती-किसानी के अलावा वह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उसकी अचानक मौत से परिवार सदमे में है और आर्थिक संकट भी गहरा गया है।


पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top