जांच में खुलासा: छेड़खानी का केस लिखवाने का बनाया था दबाव
जालौन के कुठौंद थाना प्रभारी केपी सरोज को दुष्कर्म पीड़िता की शिकायत को नजरअंदाज करने और छेड़खानी का मामला लिखवाने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। एडीजी कानपुर जोन आलोक सिंह के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई।
घटना 6 फरवरी की है, जब पीड़िता ने थाना प्रभारी से शिकायत की कि गांव के युवक विशाल ने उसके घर में घुसकर दुष्कर्म किया। लेकिन थाना प्रभारी ने कार्रवाई करने के बजाय उल्टा पीड़िता पर झूठा आरोप लगाने का दबाव बनाया और छेड़खानी का मामला दर्ज कराने के लिए मजबूर किया।
न्याय की उम्मीद में पीड़िता एडीजी आलोक सिंह तक पहुंची और अपनी आपबीती सुनाई। एडीजी के निर्देश पर एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने सीओ जालौन शैलेंद्र कुमार बाजपेई को जांच सौंपी। जांच में आरोप सही पाए जाने पर थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि पूरे मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित कर दी गई है।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com