शराब की दुकान हटाने की मांग को लेकर सड़क पर उतरीं महिलाएं, कलेक्ट्रेट में किया जोरदार प्रदर्शन

आशुतोष नायक
0

ललितपुर: जिले के रोड़ा गांव की महिलाओं ने गांव के बीचोंबीच स्थित शराब की दुकान को हटाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। इस दौरान 25 से अधिक महिलाओं ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की।

शराबियों के आतंक से परेशान महिलाएं

प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने बताया कि गांव के मुख्य इलाके में स्थित शराब की दुकान के कारण गंभीर सामाजिक समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। शराबी सड़क किनारे झुंड बनाकर खड़े रहते हैं और वहां से गुजरने वाली महिलाओं और लड़कियों पर फब्तियां कसते हैं, गालियां देते हैं और अभद्र टिप्पणियां करते हैं।

हैंडपंप पर भी नहीं है महिलाओं की सुरक्षा

गांव में सरकारी हैंडपंप शराब की दुकान के पास ही स्थित है, जहां पानी भरने जाने वाली महिलाओं को शराबियों की अभद्रता का सामना करना पड़ता है। इस वजह से कई बार विवाद भी हो चुके हैं, जिससे गांव में डर और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।

बच्चों पर पड़ रहा बुरा प्रभाव

महिलाओं का कहना है कि शराब की दुकान के कारण गांव के बच्चों पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। शराबियों की गाली-गलौज और झगड़ों को देखकर बच्चों का मानसिक विकास प्रभावित हो रहा है और गांव का माहौल खराब हो रहा है।

जल्द कार्रवाई की मांग

गांव की महिलाओं ने अपर जिलाधिकारी और आबकारी विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपते हुए जल्द से जल्द शराब की दुकान हटाने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगी।

प्रशासन की प्रतिक्रिया

इस मामले पर अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि महिलाओं की मांग पर उचित विचार किया जाएगा और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। अब देखना होगा कि प्रशासन इस पर क्या कदम उठाता है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top