महाकुंभ से लौट रहे परिवार की झांसी में भीषण दुर्घटना, रिटायर्ड पुलिसकर्मी की दर्दनाक मौत

आशुतोष नायक
0

झांसी में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें राजस्थान के रिटायर्ड पुलिसकर्मी की मौत हो गई, जबकि परिवार के चार अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा तब हुआ जब महाकुंभ से लौट रहा परिवार झांसी के शिवपुरी हाईवे पर नमो होम्स के पास पहुंचा, जहां उनकी टवेरा गाड़ी को एक बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए, और उसमें सवार लोग बुरी तरह फंस गए।


गाड़ी के अंदर फंसे बुजुर्ग, दरवाजा काटकर निकाला गया लेकिन बच नहीं सके


हादसे में 78 वर्षीय मुरली मनोहर व्यास, जो कि राजस्थान के चितौड़गढ़ निवासी और रिटायर्ड पुलिसकर्मी थे, गाड़ी में बुरी तरह फंस गए। स्थानीय लोगों और पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद कार के दरवाजे को काटकर उन्हें बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।


परिवार के अन्य सदस्यों—पत्नी ललिता देवी (75), बेटा मनोज व्यास (51), बहू कविता (48) और पोती अदिति (16)—को भी गंभीर चोटें आई हैं। इनमें से ललिता देवी और कविता की हालत नाजुक बनी हुई है, जिनका इलाज झांसी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।


महाकुंभ और नैमिषारण्य तीर्थ दर्शन के बाद घर लौट रहा था परिवार

मृतक के बेटे मनोज व्यास ने बताया कि उनका पूरा परिवार महाकुंभ में स्नान करने गया था। वहां से वे नैमिषारण्य तीर्थ के दर्शन करके अपने घर राजस्थान लौट रहे थे। लेकिन झांसी में नमो होम्स के पास अचानक एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। उस समय कार में सभी लोग सो रहे थे, जिससे उन्हें बचने का मौका भी नहीं मिला।

हादसे के बाद भागा ट्रक चालक, पुलिस तलाश में जुटी

दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। हादसे के संबंध में सीपरी बाजार थाना प्रभारी आनंद सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है और पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है।

फरार ट्रक चालक को जल्द पकड़ा जाएगा – पुलिस

पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है और ट्रक के नंबर की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top