झांसी में ट्रेन पर पत्थरबाजी: बेलाताल स्टेशन पर उपद्रवियों ने किया हमला, AC कोच की खिड़की का शीशा टूटा

आशुतोष नायक
0

 

झांसी रेल मंडल में ट्रेनों पर पथराव की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ताजा मामला वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से आनंद विहार टर्मिनस जा रही स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 01823 का है, जिस पर बेलाताल स्टेशन पर उपद्रवियों ने पथराव कर दिया। इस हमले में ट्रेन के सेकंड एसी कोच (A-1) की खिड़की का शीशा टूट गया, जिससे यात्रियों में भय का माहौल बन गया। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और Government Railway Police (GRP) सक्रिय हो गई और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

कैसे हुई घटना?

गुरुवार रात झांसी से आनंद विहार टर्मिनस के लिए रवाना हुई यह स्पेशल ट्रेन झांसी, निवाड़ी, मऊरानीपुर, हरपालपुर, बेलाताल, महोबा, बांदा, चित्रकूट, मानिकपुर, नैनी, प्रयागराज, फतेहपुर, गोविंदपुरी, टूंडला और अलीगढ़ होते हुए आनंद विहार तक जाने वाली थी। जब ट्रेन रात करीब 10 बजे बेलाताल स्टेशन पहुंची, तो वहां पहले से मौजूद यात्रियों ने ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया।

हालांकि, ट्रेन में पहले से यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण गेट बंद कर दिए गए थे। इसी दौरान बाहर खड़े लोगों में आक्रोश बढ़ गया और उन्होंने ट्रेन पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। हमले के दौरान A-1 कोच की खिड़की का शीशा टूट गया। ट्रेन के अंदर सफर कर रहे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, खासकर महिलाएं और बच्चे घबरा गए। कुछ यात्रियों ने तुरंत रेलवे हेल्पलाइन पर घटना की सूचना दी।

सुरक्षा बल पहुंचने से पहले भागे उपद्रवी

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और Government Railway Police (GRP) हरकत में आ गई। लेकिन जब तक सुरक्षाबल मौके पर पहुंचते, तब तक उपद्रवी भीड़ का फायदा उठाकर वहां से फरार हो चुके थे। अब रेलवे प्रशासन CCTV फुटेज और स्थानीय लोगों की मदद से आरोपियों की पहचान करने में जुटा हुआ है। झांसी रेल मंडल के DRM और GRP एसपी विपुल कुमार श्रीवास्तव ने संबंधित थाने को जांच तेज करने और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

रेल मंडल में एक माह में चौथी घटना देखने को मिली 

यह पहली बार नहीं है जब ट्रेन पर इस तरह का हमला हुआ है। झांसी रेल मंडल में बीते एक महीने में ट्रेनों पर पत्थरबाजी की यह चौथी घटना है। इससे पहले हरपालपुर में झांसी-फतेहपुर पैसेंजर ट्रेन, छतरपुर में महामना एक्सप्रेस और डॉक्टर अंबेडकर नगर-प्रयागराज एक्सप्रेस पर भी इसी तरह के हमले हो चुके हैं। इन मामलों में भी यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल उठे थे।

रेलवे प्रशासन की प्रतिक्रिया और सुरक्षा उपाय

लगातार हो रही इन घटनाओं को देखते हुए रेलवे प्रशासन अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है। रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में गश्त बढ़ाई जा रही है। रेलवे अधिकारी उपद्रवियों को पकड़ने के लिए स्थानीय पुलिस की मदद ले रहे हैं। इसके अलावा, ट्रेन के अंदर और स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी भी तेज कर दी गई है ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे लगातार सुरक्षा बलों को तैनात कर रहा है, लेकिन बार-बार हो रही पत्थरबाजी की घटनाएं रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top