हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र में एक शराब ठेके पर महिलाओं द्वारा की गई तोड़फोड़ की घटना ने गंभीर रूप ले लिया है। दिल्ली डेरा की महिलाओं ने पढ़ोरी के शराब ठेके पर हमला कर वहां रखी शराब को नष्ट कर दिया। इस घटना के बाद ठेकेदार ने 11 महिलाओं सहित 32 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
इस मामले में भारतीय किसान यूनियन ने प्रशासन के खिलाफ आवाज उठाई है। यूनियन ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर महिलाओं के खिलाफ दर्ज एफआईआर को वापस लेने की मांग की है। साथ ही, उन्होंने ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह नकली शराब बेच रहा है और उधार में शराब देकर बाद में जबरन वसूली करता है। इसके कारण कई मजदूरों ने आत्महत्या कर ली है और नकली शराब पीने से कई लोगों के लीवर और किडनी खराब हो गए हैं।
किसान नेता शिवपूजन निषाद के नेतृत्व में यूनियन ने ठेकेदार के खिलाफ नकली शराब बेचने, उधार में शराब देने और जबरन वसूली का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। यूनियन ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन उनकी मांगें नहीं मानता है, तो वे महापंचायत बुलाकर बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com