झांसी में भाजपा नेता की दबंगई: स्कूटी सवार को बीच सड़क पर पीटा, गुंडागर्दी पर सरकार चुप!

आशुतोष नायक
0

झांसी में भाजपा के मंडल महामंत्री द्वारा स्कूटी सवार युवक को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। सत्ता के नशे में चूर भाजपा नेता की यह हरकत साफ दिखाती है कि ‘गुंडा राज’ को सरकार का संरक्षण मिला हुआ है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को अपनी सरकार का इतना ज्यादा भरोसा है कि वे कानून-व्यवस्था की परवाह ही नहीं करते। अगर सरकार अपने इन ‘गुंडा लाइसेंसधारकों’ की आधिकारिक सूची जारी कर दे, तो आम जनता कम से कम सतर्क तो रह सकेगी।

पीड़ित युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है, लेकिन पुलिस प्रशासन इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई करने से बच रहा है। आम जनता में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है और लोगों ने सवाल उठाया है कि क्या सत्ता में आने का मतलब कानून को अपने हाथ में लेना होता है?

क्या भाजपा नेताओं को खुली छूट मिल चुकी है?
यह कोई पहला मामला नहीं है जब सत्ता के नशे में चूर भाजपा नेता या कार्यकर्ता ने किसी आम नागरिक के साथ बदसलूकी की हो। पहले भी कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं, लेकिन प्रशासन की ढिलाई के चलते आरोपी साफ बच निकलते हैं।

सरकार को चाहिए कि या तो इन गुंडों पर लगाम लगाए या फिर जनता को आधिकारिक तौर पर सूचित करे कि किन-किन नेताओं से सावधान रहना जरूरी है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top