झांसी में दिल दहला देने वाली वारदात: ब्रेकअप से नाराज प्रेमी ने आशा वर्कर की तलवार से हत्या

आशुतोष नायक
0


छत पर गेहूं साफ कर रही थी ज्योति, आरोपी ने ताबड़तोड़ वार किए

झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। आशा वर्कर ज्योति देवी (32) की उसके पूर्व प्रेमी अंकित पुरोहित ने तलवार से बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने पहले ज्योति से अपने पुराने संबंधों को लेकर बात करने की कोशिश की, लेकिन जब उसने इनकार कर दिया, तो गुस्से में आकर गले, सीने और पेट पर कई वार कर दिए।

परिजन के शोर मचाने तक आरोपी मौके से फरार हो गया। लहूलुहान ज्योति को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

जेठानी ने बताया- पहले भी हमला कर चुका था आरोपी

मृतका की जेठानी कीर्ति अहिरवार ने बताया कि ज्योति और अंकित पुरोहित के बीच प्रेम संबंध थे, लेकिन कुछ समय से दोनों के बीच अनबन हो गई थी। ज्योति उससे दूर होना चाहती थी, मगर अंकित बार-बार उसे परेशान कर रहा था।

कीर्ति ने बताया, "दो महीने पहले भी अंकित चाकू लेकर ज्योति को मारने आया था, लेकिन तब मेरे पति ने उसे पकड़ लिया था और समझाकर छोड़ दिया था।"

हत्या से पहले का खौफनाक मंजर

वारदात वाले दिन कीर्ति घर के बाहर बैठी थी। उसने देखा कि अंकित गली में दो बार चक्कर लगाकर हालात का जायजा ले रहा था। जब कीर्ति घर के अंदर गई, तभी अंकित छत पर पहुंचा, जहां ज्योति गेहूं साफ कर रही थी।

आरोपी ने पहले ज्योति से बातचीत की, लेकिन जब उसने साथ रहने से इनकार कर दिया, तो तलवार निकालकर हमला कर दिया। आरोपी ने दोनों हाथ की नसें काट दीं, सिर और पैर पर वार किए और आखिर में पेट में तलवार घोंप दी।

"पेट बांध दो, मैं बच जाऊंगी..." – ज्योति की आखिरी बातें

हमले के बाद ज्योति दर्द से कराह रही थी। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने उसे संभालने की कोशिश की। घटनास्थल के वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें ज्योति कह रही थी, "पेट में बांध दो, मैं बच जाऊंगी… पेट में ज्यादा चोट लगी है। हे भगवान! अंगूठा, पैर और पेट सब काट दिया।"

सीसीटीवी में कैद हुआ आरोपी

घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी अंकित पुरोहित नजर आ रहा है। फुटेज में दिख रहा है कि वह चेहरे पर कपड़ा बांधकर बाइक से आया और थोड़ी दूरी पर बाइक खड़ी करके पैदल घर में घुसा। हत्या के बाद वह भाग निकला।

मृतका के परिवार की मांग- मिले इंसाफ

ज्योति की शादी 12 साल पहले लखन से हुई थी। उनके 9 साल का बेटा आयुष और 5 साल की बेटी दिशा है। पति लखन बड़ागांव गेट के पास एक रेस्टोरेंट में काम करता है।

पति लखन ने आरोप लगाया कि इस हत्या में अंकित के अलावा मोहल्ले के कुछ लोग भी शामिल हो सकते हैं। परिवारवालों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है।

पुलिस का बयान

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में 4 टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हत्या के असली कारणों का खुलासा आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही हो सकेगा।

(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top