झांसी के सकरार थाना क्षेत्र के निनौरा गांव में शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब एक दर्दनाक सड़क हादसे में महिला प्रधान के बेटे की जान चली गई। हादसे का शिकार हुआ युवक अपनी बहन की जेठानी के बेटे की शादी में शामिल होने गया था, लेकिन वहां अचानक हुई दुर्घटना ने परिवार की खुशियों को गम में बदल दिया।
फोन पर बात कर रहे थे, तेज रफ्तार बुलेट ने उड़ा दिया
मृतक की पहचान उपेंद्र (35) पुत्र घनश्याम के रूप में हुई, जो सकरार के अड़जार गांव का निवासी था। उसकी मां शांति देवी गांव की प्रधान हैं, और उपेंद्र प्रधान प्रतिनिधि के तौर पर काम करता था। शनिवार को उपेंद्र अपनी बहन की जेठानी के बेटे की शादी में शामिल होने निनौरा गांव गया था।
रात करीब 11 बजे उपेंद्र शादी समारोह के दौरान गार्डन के पास फोन पर किसी से बात कर रहा था। इसी बीच, तेज रफ्तार में आ रही एक बुलेट बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि उपेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में परिजन उसे झांसी मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
छोटे-छोटे बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
उपेंद्र तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। उसके बड़े भाई का नाम मनोज और छोटे भाई का नाम कलेंद्र है। उपेंद्र की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया है। उसकी पत्नी चंदा पति की मौत की खबर सुनते ही बेहोश हो गई।
सबसे दुखद पहलू यह है कि उपेंद्र अपने पीछे दो छोटे-छोटे बेटे छोड़ गया है – 6 साल का संदीप और 3 साल का नवीन। मासूम बच्चों को यह तक नहीं पता कि उनके पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और तेज रफ्तार बुलेट सवार की पहचान करने में जुटी है।
इस हादसे ने एक खुशहाल परिवार को पलभर में गमगीन कर दिया और शादी के जश्न को मातम में बदल दिया।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com