शादी से लौट रहे थे मजदूर, पुलिस चेकिंग में पकड़ाया ओवरलोड ऑटो
झांसी में पुलिस चेकिंग के दौरान एक ऑटो चालक का हैरान कर देने वाला कारनामा सामने आया। राजगढ़ निवासी रूप सिंह यादव ने 19 लोगों को एक छोटे से ऑटो में ठूंस-ठूंसकर बैठा लिया। जब पुलिस ने गश्त के दौरान वाहन को रोका, तो अंदर का नजारा देख दरोगा शिवजीत सिंह राजावत भी दंग रह गए।
कैसे भरा गया 19 लोगों से ऑटो?
शनिवार देर रात भेलसा गांव के 18 लोग शादी में मजदूरी करके लौट रहे थे। ड्राइवर रूप सिंह यादव ने सभी को घर छोड़ने की जिम्मेदारी ली। करीब 1:30 बजे रात में सभी को लेने के लिए वह ऑटो लेकर पहुंचा और एक-एक कर सभी को उसमें बैठा लिया।
जब बरुआसागर के चौक बाजार में पुलिस ने ऑटो को रोका और सवारियों की गिनती की, तो 19 लोग ऑटो मेंぎ थे! पूछताछ में ड्राइवर ने खुद दिखाया कि कैसे उसने इतनी ज्यादा भीड़ समेटी:
ड्राइवर सीट पर दो लोग
बीच की सीट पर 10 लोग
पीछे वाले ढाले को खोलकर 6 लोग
इस तरह ऑटो पूरी तरह ओवरलोड हो गया।
पुलिस ने सीज किया वाहन, ड्राइवर पर कार्रवाई
बरुआसागर पुलिस ने ओवरलोडिंग के चलते ऑटो को जब्त कर लिया और ड्राइवर पर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। सीओ अजय कुमार श्रोत्रीय ने बताया कि इतनी भारी संख्या में लोगों को बैठाकर सफर कराना न सिर्फ खतरनाक है, बल्कि यह ट्रैफिक नियमों का भी गंभीर उल्लंघन है।
अब इस अजीबोगरीब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लोग ऑटो ड्राइवर के इस कारनामे पर मजे ले रहे हैं।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com