झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र स्थित सूर्यपुरम कॉलोनी में रविवार को घरेलू गैस की पाइप लाइन में आग लगने से हड़कंप मच गया। गैस पाइप से आग की लपटें निकलने लगीं, जिससे कॉलोनी के लोग दहशत में आ गए और अपने घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थान की ओर भागने लगे।
आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कंपनी के कर्मचारी भी बुलाए गए। लेकिन जैसे ही गैस कंपनी के लाइनमैन पहुंचे, गुस्साए लोगों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। घटना में दो कर्मचारी जख्मी हो गए। हालांकि, बाद में पुलिस ने हालात संभालते हुए कर्मियों को भीड़ से बचाया।
कैसे लगी आग? खुदाई के दौरान टूटी पाइप, मजदूर ने फेंकी जलती बीड़ी
गैस कंपनी के कर्मचारियों के अनुसार, आग कॉलोनी निवासी अमित की लापरवाही के कारण लगी। दरअसल, अमित ने अपने घर में अर्थ वायर डालने के लिए खुदाई करवाई थी। मजदूरों ने अनजाने में गैस पाइप लाइन पर गैंती मार दी, जिससे पाइप टूट गई और गैस का रिसाव होने लगा।
रिसाव के बाद मजदूरों ने इसे मिट्टी से ढक दिया, लेकिन किसी को इसकी जानकारी नहीं दी। इसी दौरान, एक मजदूर ने पास ही जलती बीड़ी फेंक दी, जिससे पाइप में आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि लपटें जमीन से बाहर निकलने लगीं और कॉलोनी में अफरा-तफरी मच गई।
कर्मचारियों पर गुस्सा उतारा, पुलिस ने बचाया
आग लगते ही कॉलोनी के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी और गैस कंपनी के कर्मचारियों को भी बुलाया। लेकिन जब कर्मचारी मौके पर पहुंचे, तो लोगों ने उन्हें कंपनी की गलती मानते हुए घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी।
हालांकि, कंपनी कर्मियों ने बताया कि गलती उपभोक्ता की थी, क्योंकि उन्होंने बिना जानकारी खुदाई करवाई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह कर्मचारियों को भीड़ से बचाया और मामला शांत कराया।
फायर ब्रिगेड ने पाया काबू, बड़ी दुर्घटना टली
फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग बढ़ती रही तो पाइप के सहारे घरों तक पहुंचने का खतरा था, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। आग बुझाने के लिए क्षेत्र की गैस सप्लाई दो घंटे तक बंद करनी पड़ी।
गनीमत रही कि इस घटना में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इस मामले ने गैस पाइपलाइन की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कॉलोनी के लोगों ने भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए कंपनी से कड़े सुरक्षा उपाय करने की मांग की है।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com