दहेज के लोभियों ने ली नवविवाहिता की जान, ससुरालवालों पर हत्या का आरोप

आशुतोष नायक
0
झांसी। एक नवविवाहिता को दहेज की मांग पूरी न करने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के शिव विहार कॉलोनी का है, जहां विवाहिता सोनाली ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के पिता संजीव त्रिपाठी ने दामाद और ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

20 लाख रुपए और कार की मांग के बाद शुरू हुई प्रताड़ना

मृतका सोनाली की शादी 27 फरवरी 2019 को हिंदू रीति-रिवाज से संदीप बुद्धोलिया के साथ हुई थी। शादी में लड़की के पिता ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार 20 लाख रुपये नकद, सोने-चांदी के गहने, कपड़े और घरेलू फर्नीचर देकर बेटी को विदा किया था। लेकिन कुछ समय बाद ही पति संदीप, सास विनोता बुद्धोलिया, जेठ कृष्ण कुमार बुद्धोलिया और जेठानी मनीषा बुद्धोलिया ने अतिरिक्त दहेज की मांग शुरू कर दी। चार पहिया वाहन की मांग पूरी न होने पर सोनाली को प्रताड़ित किया जाने लगा।

फांसी के फंदे पर झूलती मिली सोनाली की लाश

शिकायतकर्ता के अनुसार, जब उन्होंने आर्थिक स्थिति का हवाला देकर अतिरिक्त दहेज देने में असमर्थता जताई तो ससुरालवालों ने सोनाली पर और अधिक दबाव बनाना शुरू कर दिया। मृतका ने कई बार फोन पर अपने पिता को अपनी पीड़ा बताई, लेकिन पिता उसे समझाकर शांत कर देते रहे।

अंततः 16 फरवरी 2025 को सोनाली की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पिता को सूचना मिली कि उनकी बेटी ने अपने ही घर में फांसी लगा ली है। परिजनों का आरोप है कि सोनाली की हत्या की गई और उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई।

प्रभावशाली रिश्तों का सहारा लेकर बचने की कोशिश

मृतका के पिता ने बताया कि जेठ कृष्ण कुमार बुद्धोलिया विकास भवन में कार्यरत है और अपने ऊँचे संपर्कों का इस्तेमाल कर मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है। पिता का दावा है कि इस व्यक्ति ने ही सबसे ज्यादा दबाव बनाया और घटना के दिन भी संदीप के साथ मौजूद था।

मृतका के पिता ने की न्याय की मांग

पीड़ित पिता संजीव त्रिपाठी ने कोतवाली पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। उनका कहना है कि उनकी बेटी को दहेज की बलि चढ़ा दिया गया और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच जारी है।

(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top