सरकारी योजना का झांसा देकर ठगी, बुजुर्ग दंपति से गहने लेकर फरार

आशुतोष नायक
0

 शादी में जाते समय ठगी का शिकार हुए बुजुर्ग, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

ललितपुर जिले के तालबेहट क्षेत्र में एक बुजुर्ग दंपति को सरकारी योजना का लाभ दिलाने का झांसा देकर ठगने का मामला सामने आया है। आरोपी ने लिफ्ट देने के बहाने दंपति को अपनी बातों में उलझाया और जांच के नाम पर महिला के गहने लेकर फरार हो गया।


ठगी की साजिश ऐसे रची

ग्राम बौलारी निवासी हल्के और उनकी पत्नी जस्सी शादी समारोह में जाने के लिए सड़क किनारे वाहन का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान एक बाइक सवार युवक उनके पास पहुंचा और लिफ्ट देने का प्रस्ताव रखा। बुजुर्ग दंपति को भरोसे में लेने के लिए उसने सरकारी योजना के तहत खाते में पैसे आने की बात कही और धीरे-धीरे उन्हें अपनी बातों में उलझा लिया।

जांच के बहाने उतरवा लिए गहने

आरोपी ने फर्जी फोन कॉल कर बुजुर्ग को विश्वास दिलाया कि अधिकारी उनकी आर्थिक स्थिति की जांच करने आ रहे हैं। उसने कहा कि यदि महिला गहने पहने दिखीं तो उन्हें सरकारी योजना का लाभ नहीं मिलेगा। इस झांसे में आकर महिला ने अपना 25 हजार रुपए मूल्य का मंगलसूत्र और ढाई सौ ग्राम चांदी की चार चूड़ियां उतारकर ठग को सौंप दी।

ठगी का एहसास होते ही पहुंची पुलिस के पास

कुछ समय बाद जब आरोपी वापस नहीं लौटा, तब बुजुर्ग दंपति को धोखाधड़ी का एहसास हुआ। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं

पुलिस ने की सावधानी बरतने की अपील

इस घटना के बाद पुलिस ने आम नागरिकों से अजनबियों पर जल्दी भरोसा न करने और किसी भी सरकारी योजना की सही जानकारी केवल अधिकृत सरकारी कार्यालयों से लेने की अपील की है।

फिलहाल, पुलिस ठग की पहचान करने और उसे जल्द गिरफ्तार करने के लिए छानबीन में जुटी हुई है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top