ललितपुर पुलिस ने एक शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है, जो पुलिस को देखते ही भागने लगा था। पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी को पकड़ लिया और उसके पास से चोरी की एक स्प्लेंडर बाइक बरामद की। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
गश्त लगाते हुए पुलिस की पैनी नजर
मंडी चौकी प्रभारी सुशील कुमार त्रिपाठी अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। जब वे हवाई पट्टी के पास पहुंचे, तो वहां एक संदिग्ध युवक स्प्लेंडर बाइक के साथ खड़ा दिखा। पुलिस ने जब उसे रोकने का प्रयास किया, तो वह तेजी से भागने लगा। शक गहराने पर पुलिस टीम ने चारों तरफ से घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।
आरोपी ने स्वीकारी बाइक चोरी की बात
पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम सुरेंद्र कुशवाहा पुत्र जाहर कुशवाहा बताया। वह मुहल्ला हरदीला, थाना कोतवाली, ललितपुर का रहने वाला है। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बाइक चोरी करने की बात कबूल कर ली।
राजस्थान से हुई थी बाइक चोरी
पुलिस जांच में सामने आया कि बरामद स्प्लेंडर बाइक (RJ 18 NS 4781) राजस्थान के भरतपुर जिले के भुसावर थाना क्षेत्र के हाथौड़ी गांव निवासी नरेन्द्र कुमार की है। नरेंद्र एचडीवी माइक्रोफाइनेंस कंपनी में ब्रांच मैनेजर हैं।
22 फरवरी को उन्होंने अपनी बाइक ऑफिस के बाहर खड़ी की थी, लेकिन शाम 5 बजे जब वे बाहर निकले, तो बाइक गायब थी। यह बाइक उनके चचेरे भाई सज्जन कुमार गुर्जर के नाम पर रजिस्टर्ड है।
पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वहीं, पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी किसी गिरोह से जुड़ा हुआ था या उसने पहले भी इस तरह की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com