गांव लौटा युवक संदिग्ध हालात में मौत का शिकार, परिजनों में मचा कोहराम

आशुतोष नायक
0

पानीपुरी बेचकर चलता था घर, तीन दिन पहले लौटा था गांव

जालौन। कदौरा थाना क्षेत्र के कठपुरवा गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिससे पूरे परिवार में मातम पसर गया। मृतक की पहचान 22 वर्षीय अखिलेश प्रजापति के रूप में हुई है, जो कटनी में पानीपुरी का ठेला लगाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।

अखिलेश तीन दिन पहले ही अपने गांव लौटा था। सोमवार को वह दोस्तों के साथ घूमने निकला, लेकिन शाम को घर लौटते ही अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे लगातार उल्टियां होने लगीं, जिससे घरवालों में घबराहट फैल गई।

परिजन तुरंत उसे कदौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई और उरई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। लेकिन दुर्भाग्यवश, रास्ते में ही उसकी सांसें थम गईं।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

मृतक के पिता सूबेदार प्रजापति ने बताया कि अखिलेश की शादी मात्र 10 महीने पहले 17 अप्रैल को हुई थी। बेटे की असमय मौत से परिवार सदमे में है। पत्नी रुचि का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मौत के कारणों की जांच की जा रही है। हालांकि, अचानक बिगड़ी तबीयत से हुई मौत को लेकर गांव में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। अब सभी को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे मौत की असली वजह सामने आ सके।

(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top