दहेज की भेंट चढ़ी विवाहिता! 5 साल के बेटे ने बताया- दादा ने हाथ पकड़े, दादी ने दवाई पिलाई

आशुतोष नायक
0


झांसी में दहेज के लिए विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है। मायके वालों ने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष ने जबरन सल्फॉस खिलाकर हत्या कर दी। 5 साल के बेटे ने भी चौंकाने वाला खुलासा किया—उसने बताया कि दादा ने मम्मी के हाथ पकड़े और दादी ने दवाई पिला दी।

पति कुंभ में, ससुरालियों ने बना ली साजिश?

महोबा जिले के महोबकंठ थाना क्षेत्र के मड़वाई गांव की निधि (26) की शादी 6 साल पहले रमाकांत से हुई थी। मायके वालों के मुताबिक, शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल पक्ष उसे लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा। रविवार को फोन आया कि निधि ने सल्फॉस खा लिया है। जब परिजन पहुंचे, तो वह बेहोश थी। इलाज के लिए झांसी ले जाते वक्त उसने दम तोड़ दिया।

बेटे का बयान: दादी ने मम्मी को दवाई दी

मृतका के बेटे आयुष ने कहा कि उसकी मम्मी को दादा ने मारा और उनके हाथ पकड़ लिए, फिर दादी ने दवाई पिला दी। आयुष अपनी दादी को भी ‘मम्मी’ कहता है, जिससे पहले पुलिस को उसकी बात समझने में दिक्कत हुई।

टॉयलेट में मिली थी निधि

परिजनों के मुताबिक, जब वे निधि के ससुराल पहुंचे तो वह घर के टॉयलेट में अचेत अवस्था में पड़ी थी, और दरवाजा बाहर से बंद था। मामा सुरेश प्रसाद का आरोप है कि ससुराल पक्ष ने जबरन जहर देकर उसे टॉयलेट में बंद कर दिया।

8 दिन पहले दिए थे 1 लाख, फिर भी नहीं बचे प्राण

मृतका के मामा ने बताया कि ससुराल वाले लगातार पैसों की मांग कर रहे थे। बीते मंगलवार को उन्होंने दो लाख की मांग की थी, जिस पर मायके वालों ने उधार लेकर एक लाख दे दिया था। लेकिन दहेज लोभियों का लालच यहीं खत्म नहीं हुआ और उनकी बेटी की जान ले ली।

कुछ दिन और रुक जाते, फसल कटने पर पैसे दे देते!

मामा ने भावुक होते हुए कहा, "अगर वे कुछ दिन और इंतजार कर लेते, तो हम फसल कटते ही एक लाख और दे देते। लेकिन उन्होंने हमारी बेटी को मार डाला!"

पुलिस जांच में जुटी है , ससुराल वाले फरार हैं

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। फिलहाल, मृतका के ससुराल वाले सभी लोग फरार हैं।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top