कबरई में ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत: क्रेशर प्लांट से लौटते समय हुआ दर्दनाक हादसा

आशुतोष नायक
0
हादसा कबरई के चंदेल पेट्रोल पंप के पास हुआ

महोबा जिले के कबरई इलाके में इरफान नामक युवक की मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब इरफान अपने रोजाना के काम से ग्रेनाइट क्रेशर प्लांट से घर लौट रहा था।

डीसीएम ट्रक ने टक्कर मारकर बाइक सवार को कुचला
तेज रफ्तार डीसीएम ट्रक ने इरफान की बाइक को टक्कर मारी, जिससे वह ट्रक के पहिए के नीचे आ गया। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इरफान की हालत नाजुक हो गई।

ओम बिहारी की तत्परता से ट्रक चालक पकड़ा गया
हादसे के बाद ओम बिहारी नामक व्यक्ति ने तुरंत मौके पर पहुंचकर ट्रक को रोका और चालक को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस और एंबुलेंस को सूचित किया।

चिकित्सकों ने जिला अस्पताल में इरफान को मृत घोषित किया
घायल इरफान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की
पुलिस ने इरफान के शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की जांच जारी है।

इस तरह के हादसों से बचने के उपाय
सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन और तेज रफ्तार वाहनों से सतर्क रहना, ऐसे हादसों को रोका जा सकता है।

इन सब हेडिंग्स के साथ खबर को और भी आकर्षक और प्रभावशाली बनाया जा सकता है।

(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top