दतिया: व्यापारी पर जानलेवा हमला, 5 गोलियां फायर की गईं; एसपी को ज्ञापन सौंपा, आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं

आशुतोष नायक
0
दतिया के बड़ा बाजार स्थित जया किराना स्टोर के मालिक शिव पटरिया पर 17 फरवरी को दिनदहाड़े गोलीबारी का मामला सामने आया है। आरोपी कुछ लोग दो बाइक पर सवार होकर दुकान पहुंचे और दुकानदार पर जानलेवा हमला किया। व्यापारियों ने गुरुवार को पुरानी कचहरी में एसपी को ज्ञापन सौंपा और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।

ये है पूरी घटना

गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग दहशत में आ गए। आरोपियों ने दुकान में घुसकर पहले दुकानदार शिव पटरिया को गालियां दीं और फिर एक के बाद एक पांच गोलियां दाग दीं। हालांकि, दुकानदार को कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन उनकी दुकान और पास के जर्नल स्टोर की काउंटरों में गोलियों के निशान थे। पुलिस ने मौके से खाली कारतूस के खोखे बरामद किए।

आरोपियों की पहचान और स्थिति

हमलावरों की पहचान कृष्णा दुबे, प्रज्जवल चौहान, और हर्ष उर्फ लाला यादव के रूप में हुई है। हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज किया है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। व्यापारी का कहना है कि हमलावर उन्हें और उनके परिवार को राजीनामा करने के लिए लगातार धमकी दे रहे हैं।

व्यापारी लोग में दहशत में

इस घटना से न केवल पीड़ित बल्कि आसपास के सभी व्यापारी भी डर के साए में हैं। एसपी ने कोतवाली थाना प्रभारी को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top