इकलौते बेटे की करंट लगने से दर्दनाक मौत, घर में मचा कोहराम

आशुतोष नायक
0

खेत पर पानी की मोटर चलाते वक्त हुआ हादसा, पत्नी और मां का रो-रोकर बुरा हाल

झांसी के कटेरा थाना क्षेत्र के कटेरा देहात गांव में करंट लगने से 24 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक खेत पर पानी की मोटर चला रहा था, तभी अचानक उसे जोरदार झटका लगा और वह अचेत होकर गिर पड़ा। परिजन उसे मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।


खेत में सिंचाई के दौरान हुआ हादसा

मृतक की पहचान लोकेंद्र यादव (24) पुत्र महेंद्र यादव के रूप में हुई है। वह अपने पिता के साथ खेती में हाथ बंटाता था। हादसे के दिन लोकेंद्र खेत पर फसल में पानी लगाने के लिए गया था। वहां पानी की मोटर चलाने के दौरान उसे करंट लग गया। उसी समय उसकी पत्नी बबीता खाना लेकर खेत पर पहुंची, तो देखा कि लोकेंद्र जमीन पर बेहोश पड़ा है। पति को इस हाल में देखकर वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और लकड़ी की सहायता से बिजली के तार को हटाया। इसके बाद लोकेंद्र को तुरंत झांसी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इकलौते बेटे की मौत से परिवार सदमे में

लोकेंद्र की मौत से पूरे परिवार में मातम छा गया है। उसकी मां उर्मिला देवी बेटे की मौत की खबर सुनकर बेहोश हो गईं, जबकि पत्नी बबीता का रो-रोकर बुरा हाल है। लोकेंद्र की शादी करीब चार साल पहले हुई थी और उसका तीन साल का एक बेटा भी है। पिता महेंद्र यादव सदमे में हैं और अपने बेटे को खोने का दर्द बयां नहीं कर पा रहे हैं।

गांव में छाया शोक, पुलिस जांच में जुटी

लोकेंद्र की मौत से पूरे गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि वह बहुत मिलनसार और मेहनती युवक था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है। परिवार ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है, ताकि पीड़ित परिवार को कुछ आर्थिक राहत मिल सके।

(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top