हमीरपुर: जिले के सिविल सर्जन कॉलोनी स्थित सरकारी क्वार्टर में कोर्ट लिपिक शकील अहमद (56) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। वे दो दिनों से कार्यालय नहीं पहुंचे थे, जिससे सहकर्मी भी चिंतित थे। जब पड़ोसियों ने उनके घर से लगातार मोटर पंप की आवाज सुनी, लेकिन कोई हलचल नहीं देखी, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस को बंद कमरे में मिला शव
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा गया। अंदर बाथरूम के पास शकील अहमद का शव पड़ा मिला। शुरुआती जांच में उनकी नाक पर चोट के निशान मिले, साथ ही बाथरूम के दरवाजे पर कपड़े बिखरे हुए थे। पुलिस को संदेह है कि वह नहाने के दौरान फिसलकर गिर गए होंगे, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। हालांकि, मौत की असल वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगी।
बीमारी और शराब की लत थी या कुछ और?
कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि मृतक पहले से बीमार थे और शराब का सेवन भी करते थे। उनके घर का दरवाजा अंदर से बंद था, जिससे फिलहाल किसी बाहरी व्यक्ति की संलिप्तता नहीं दिख रही है। लेकिन पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का रहस्य
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, जिससे पता चलेगा कि मौत की वजह सिर में आई चोट थी, या फिर किसी अन्य कारण से उनकी जान गई। फिलहाल पुलिस परिजनों से संपर्क कर रही है और मामले की गहन जांच जारी है।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com