निवाड़ी में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई: रेत और गिट्टी से लदे तीन वाहन जब्त, खनिज विभाग का सख्त रुख

आशुतोष नायक
0

निवाड़ी जिले में अवैध खनन और अवैध परिवहन के खिलाफ प्रशासन ने कड़ा कदम उठाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार को खनिज विभाग की टीम ने छापेमारी कर रेत और गिट्टी से भरे तीन वाहनों को जब्त किया। यह कार्रवाई टेहरका और निवाड़ी क्षेत्र में की गई, जहां अवैध खनन और बिना परमिट परिवहन किए जा रहे वाहनों को पकड़ा गया।

टेहरका में छापा, एक ट्रैक्टर जब्त

सोमवार सुबह टेहरका क्षेत्र में खनिज विभाग की टीम ने अचानक छापा मारा। इस दौरान एक ट्रैक्टर अवैध रूप से रेत का परिवहन करते हुए पकड़ा गया। जांच में चालक रेत ले जाने के लिए कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसके बाद अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर को जब्त कर स्थानीय थाने की अभिरक्षा में भेज दिया।


निवाड़ी में ट्रक और ट्रैक्टर पकड़े गए

इसी तरह, निवाड़ी क्षेत्र में भी खनिज विभाग की टीम ने छापेमारी की। यहां एक ट्रक और एक ट्रैक्टर को अवैध रूप से गिट्टी और रेत का परिवहन करते हुए पकड़ा गया। इन वाहनों के पास भी कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले, जिसके चलते उन्हें जब्त कर कोतवाली निवाड़ी में रखा गया है।


खनिज विभाग की सख्त कार्रवाई, जारी रहेगा अभियान

खनिज निरीक्षक ब्रजेश कुमार ने बताया कि जब्त किए गए सभी वाहनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में अवैध खनन और अवैध परिवहन के खिलाफ सख्त अभियान लगातार जारी रहेगा। किसी भी हाल में बिना अनुमति के खनन या खनिज पदार्थों का परिवहन नहीं करने दिया जाएगा।

अवैध खनन पर प्रशासन की पैनी नजर

खनिज विभाग ने यह भी संकेत दिया कि आने वाले दिनों में इस तरह की और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की नजर उन सभी क्षेत्रों पर है, जहां अवैध खनन की शिकायतें मिल रही हैं। अधिकारियों ने आम जनता से भी अपील की है कि वे अवैध खनन की सूचना दें, ताकि इस पर सख्त रोक लगाई जा सके।

यह कार्रवाई साफ दर्शाती है कि प्रशासन अब अवैध खनन पर पूरी तरह सख्त हो चुका है। अगर नियमों का उल्लंघन हुआ तो कठोर कानूनी कार्रवाई से कोई नहीं बच सकेगा।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top