ट्रेन में शातिरों की बड़ी वारदात: महिला के टिफिन बॉक्स से 40 तोला सोना उड़ाया, अखबार से आंखें ढककर दिया चोरी को अंजाम

आशुतोष नायक
0

ललितपुर में एक महिला के साथ ट्रेन में बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। खजुराहो-ललितपुर पैसेंजर ट्रेन में सफर कर रही महिला के टिफिन बॉक्स में रखे 40 तोला से अधिक सोने के जेवर दो शातिर चोरों ने उड़ा लिए। चोरी की यह घटना बेहद चालाकी से अंजाम दी गई, जिससे महिला को तब तक कुछ पता ही नहीं चला जब तक वह अपनी मंजिल पर नहीं पहुंचीं।


यात्रा के दौरान हुई वारदात

मगरपुर निवासी मंजू देवी 16 फरवरी को छतरपुर से ललितपुर के लिए ट्रेन में सवार हुई थीं। सुबह करीब 8 बजे उन्होंने खजुराहो-ललितपुर पैसेंजर ट्रेन पकड़ी। यात्रा के दौरान टीकमगढ़ स्टेशन पर दो अज्ञात युवक उनके डिब्बे में चढ़े। शुरू में उन्होंने मंजू देवी से सामान्य बातचीत शुरू की, जिससे मंजू को उन पर कोई शक नहीं हुआ।

शातिर चालाकी से दिया चोरी को अंजाम

थोड़ी देर बाद, उनमें से एक युवक ने मंजू देवी से अखबार पढ़ने के बहाने उनकी आंखों के सामने अखबार फैला दिया। वहीं दूसरा युवक मौका देखते ही ऊपर रखे उनके बैग से टिफिन बॉक्स निकालकर चुपचाप अपने साथ ले गया। मंजू देवी को इस बात की भनक तक नहीं लगी कि उनके साथ इतनी बड़ी चोरी हो गई है।

जब मंजू देवी ललितपुर स्टेशन पर उतरीं और अपना बैग चेक किया, तो उनके होश उड़ गए। टिफिन बॉक्स जिसमें कीमती सोने के गहने रखे थे, गायब था। उन्होंने तुरंत रेलवे पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद जांच शुरू हुई।

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, चोरों की तलाश जारी

घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने दोनों अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे स्टेशन और ट्रेन के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं। साथ ही, तकनीकी साक्ष्यों की मदद से चोरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यात्रियों के लिए सतर्क रहने की अपील

इस वारदात के बाद रेलवे पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि सफर के दौरान सतर्क रहें और अज्ञात लोगों से जरूरत से ज्यादा बातचीत करने से बचें। खासतौर पर अपने कीमती सामान की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

यह घटना एक चेतावनी है कि चोरों के हौसले कितने बुलंद हैं और वे किस तरह यात्रियों की आंखों में धूल झोंककर वारदात को अंजाम देते हैं। सतर्कता ही ऐसी घटनाओं से बचने का सबसे बड़ा उपाय है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top