दतिया में सोमवार दोपहर करीब 2:15 बजे बीच बाजार में बदमाशों ने दहशत फैला दी। पुरानी रंजिश के चलते चार युवकों ने एक किराना दुकानदार पर पांच राउंड फायरिंग की। गनीमत रही कि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ।
गांधी रोड पर हुई वारदात
घटना गांधी रोड स्थित पुराने एसबीआई बैंक के पास की है, जहां 18 वर्षीय शिव पटेरिया की किराना दुकान है। दो बाइकों पर सवार होकर आए प्रज्जवल चौहान, कृष्णा दुबे, हर्ष उर्फ लाला यादव और एक अन्य बदमाश ने पहले शिव से गाली-गलौज की। विरोध करने पर उन्होंने मारपीट शुरू कर दी और देखते ही देखते फायरिंग कर दी।
दुकान के काउंटर में जा फंसी गोली
हमलावरों द्वारा चलाई गई गोलियों में से एक किराना दुकान के काउंटर में जा फंसी, जबकि दूसरी सामने स्थित जर्नल स्टोर के काउंटर से टकराई, जिससे कांच टूट गया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। यह पूरी घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।
पुरानी रंजिश बनी हमले की वजह
पीड़ित शिव पटेरिया ने बताया कि करीब एक महीने पहले उसका प्रज्जवल चौहान और कृष्णा दुबे से विवाद हुआ था, जिसके बाद से उन्होंने रंजिश पाल ली थी। पुलिस थाना प्रभारी धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com