शादी समारोह में हुआ दर्दनाक हादसा
चित्रकूट जिले के पहाड़ी कस्बे में एक हृदयविदारक हादसा सामने आया। नांदी रोड स्थित हगन तालाब के पास शादी समारोह में टेंट हटाते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से टेंट हाउस संचालक की मौत हो गई, जबकि दो मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए।
टेंट उतारते समय हुआ हादसा
राधा टेंट हाउस के मालिक 33 वर्षीय किशनपाल उर्फ लाला बुधवार दोपहर को अपने मजदूरों के साथ शादी समारोह के टेंट को उतार रहे थे। इस दौरान लोहे का पाइप निकालते समय वह ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। करंट लगने से पाइप पकड़े हुए मजदूर राजेश और अंकित भी चपेट में आ गए और बुरी तरह झुलस गए।
अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम
हादसे के तुरंत बाद घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां से किशनपाल की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
मृतक के पिता धर्मराज ने बताया कि किशनपाल दो भाइयों में छोटा था और पूरे परिवार की जिम्मेदारी उसी पर थी। उसकी अचानक हुई मौत से पत्नी पूनम और अन्य परिजन गहरे सदमे में हैं।
पुलिस ने कहा— शिकायत का इंतजार
थाना प्रभारी रीता सिंह ने बताया कि इस हादसे को लेकर अब तक परिजनों की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस मामले की निगरानी कर रही है और परिजनों की शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com