स्टेट हाईवे पर हुआ दर्दनाक हादसा, दो की हालत गंभीर
हमीरपुर जिले के ललपुरा थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। स्टेट हाईवे पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
परीक्षा देकर लौट रहे थे छात्र, रास्ते में हुआ हादसा
हादसे में शामिल पहली बाइक पर कुरारा थाना क्षेत्र के झलोखर गांव निवासी अनिल अहिरवार (24) और रिठारी गांव के फूल सिंह (25) सवार थे। दोनों मुस्करा के नवोदय महाविद्यालय में बीए पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा देकर अपने घर लौट रहे थे। उनके साथ बिवांर निवासी 10 वर्षीय हर्षित प्रजापति भी बाइक पर था।
दूसरी बाइक पर सवार युवक भी घायल
टक्कर में दूसरी बाइक पर सवार तीन लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
इलाज के दौरान तोड़ा दम
इस दुर्घटना में अनिल अहिरवार ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि बाकी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक दो की हालत नाजुक बनी हुई है।
तेज रफ्तार ले रही जान
स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसे की मुख्य वजह तेज रफ्तार और लापरवाही मानी जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com