पत्नी ने साथ जाने से किया इनकार, युवक ने खुद को लगा ली आग

आशुतोष नायक
0
डाई पीने में नाकाम रहा, फिर पेट्रोल डालकर आत्मदाह किया

झांसी के पूंछ थाना क्षेत्र के सेसा गांव में एक युवक ने आत्मदाह कर लिया। वह अपनी पत्नी को लेने ससुराल आया था, लेकिन पत्नी ने उसके साथ जाने से मना कर दिया। इस इनकार से आहत युवक ने पहले जहर (डाई) पीने की कोशिश की, लेकिन परिजनों ने उसे रोक दिया। इसके बाद वह घर के बाहर गया और खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। आग की लपटों में घिरा युवक नाली में गिर गया और वहीं जलता रहा। गांव वालों ने किसी तरह आग बुझाई और उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

20 साल पहले हुई थी शादी, पति पर था प्रताड़ना का आरोप

सेसा गांव निवासी कृष्ण कुमार ने बताया कि उनकी बहन पूजा की शादी करीब 20 साल पहले चिरगांव के पहाड़ी गांव के विनोद वर्मा से हुई थी। शादी के बाद से ही विनोद पत्नी के साथ मारपीट करता था। कभी चाकू लेकर दौड़ाता तो कभी गला दबाकर जान से मारने की धमकी देता। परेशान होकर पूजा कुछ दिन पहले मायके आ गई थी और अब उसने पति के साथ जाने से इनकार कर दिया था।

पहले शराब छोड़ो, फिर चलूंगी, पत्नी की शर्त से नाराज हुआ पति

पूजा ने बताया कि बुधवार शाम पति विनोद उसे लेने आया था, लेकिन उसने साफ कह दिया कि जब तक वह शराब नहीं छोड़ता, तब तक वह साथ नहीं जाएगी। इस बात से नाराज होकर विनोद घर के अंदर जहर (डाई) पीने लगा, लेकिन भाभी ने बोतल छीनकर जहर फैला दिया, जिससे वह पी नहीं सका। इसके बाद विनोद गुस्से में वहां से चला गया।

रात में लौटकर खुद को आग लगाई, 10 मिनट तक जलता रहा

रात में विनोद वापस लौटा और घर के बाहर पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग लगा ली। जलते हुए वह इधर-उधर भागा और पास की नाली में गिर गया। आग की लपटों में घिरा युवक करीब 10 मिनट तक नाली में जलता रहा। जब गांव वालों ने उसे देखा, तो तुरंत पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की और किसी तरह उसे बाहर निकाला।

95% झुलसा, अस्पताल में तोड़ा दम

पूंछ थाना प्रभारी जेपी पाल ने बताया कि जब तक विनोद को नाली से बाहर निकाला गया, तब तक वह 95% जल चुका था। परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top