चरखारी में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: अतिक्रमण हटाया, मंदिर की जमीन का निरीक्षण

आशुतोष नायक
0
रायनपुर तिराहे पर चला बुलडोजर, अवैध कब्जे किए गए ध्वस्त

महोबा जिले के चरखारी कस्बे में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। एसडीएम चरखारी डॉ. प्रदीप कुमार के नेतृत्व में नगर पालिका और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने रायनपुर तिराहे पर अवैध रूप से लगी दुकानों और टीन शेडों को हटवाया।

इस दौरान दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गई कि यदि वे दोबारा अतिक्रमण करते पाए गए तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यातायात में बाधा बना अतिक्रमण, प्रशासन ने हटवाया

रायनपुर तिराहा महोबा-मुस्करा मार्ग पर स्थित है, जहां से हर दिन सैकड़ों वाहन गुजरते हैं। लेकिन सड़क किनारे फैले अतिक्रमण के कारण यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही थी।

मंडी तिराहा से टाकीज तिराहा तक अवैध रूप से लगी दुकानें और टीन शेड लोगों के लिए परेशानी का कारण बने हुए थे। इसको देखते हुए प्रशासन ने तत्काल अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।

दोबारा कब्जा करने पर लगेगा जुर्माना

कार्रवाई के दौरान एसडीएम चरखारी के साथ नायब तहसीलदार, लेखपाल लक्ष्मण, थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह भी मौजूद रहे।

नगर पालिका के ईओ अमरजीत को निर्देश दिए गए कि अगर कोई व्यक्ति दोबारा अतिक्रमण करता है तो उससे आर्थिक दंड वसूला जाए।

मंदिर की संपत्ति पर कब्जा, प्रशासन ने की जांच

अतिक्रमण हटाने के बाद प्रशासनिक टीम ने रायनपुर मंदिर की संपत्ति का भी निरीक्षण किया। मंदिर की दुकानों, मकानों और टीन शेडों की गहन जांच की गई।

जांच में अवैध कब्जे पाए गए, जिस पर प्रशासन ने कब्जाधारकों को सख्त निर्देश दिए कि वे तत्काल मंदिर की जमीन खाली करें।

प्रशासन की सख्ती से बढ़ी हलचल

प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय दुकानदारों और कब्जाधारकों में चिंता की लहर दौड़ गई।

प्रशासन ने साफ कर दिया है कि अवैध कब्जे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। अगर कोई फिर से अतिक्रमण करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी।

(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundeli varta.com 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top