झांसी जिले में एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है। घटना को 21 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक लड़की का कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस की निष्क्रियता से परेशान होकर पीड़ित परिवार जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा और न्याय की मांग की।
परिवार का आरोप: मकान मालिक ने दी थी धमकी
पीड़ित परिवार का कहना है कि उनकी बेटी के लापता होने के पीछे मकान मालिक का हाथ हो सकता है। उन्होंने बताया कि पहले वे मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के नई बस्ती मोहल्ले के देवरी सिंह इलाके में किराए पर रहते थे। कुछ समय पहले मकान मालिक से हुए विवाद के बाद उन्हें जबरन मकान खाली करने पर मजबूर कर दिया गया था।
परिजनों ने बताया कि जब वे मकान छोड़ रहे थे, तब मकान मालिक ने धमकी दी थी कि "तुम्हारी इज्जत मिट्टी में मिला दूंगा।" अब उनकी बेटी के गायब होने के बाद उन्हें उसी पर शक है।
31 जनवरी से लापता है किशोरी
मां-पिता ने बताया कि 31 जनवरी की सुबह 6 बजे के बाद से उनकी 14 साल की बेटी लापता है। जब बड़ी बहन से उसकी गैरमौजूदगी के बारे में पूछा गया, तो उसने बताया कि छोटी बहन टॉयलेट गई थी, लेकिन उसके बाद घर वापस नहीं आई।
परिवार ने आसपास और रिश्तेदारों के घर तलाश की, लेकिन लड़की कहीं नहीं मिली। आखिरकार, थाने पहुंचकर उन्होंने मकान मालिक पर अपहरण का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने गुलफाम सांई पुत्र मुन्ना सांई निवासी झंडापुरा, रानीपुर, जिला झांसी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया। लेकिन 21 दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है।
अपराधी लड़कियों को गलत धंधों में धकेल देते हैं
पीड़िता की मां ने आरोप लगाया कि इस घटना में अपराधी प्रवृत्ति के लोग शामिल हैं। उनका कहना है कि मऊरानीपुर के एक राजनीतिक दल से जुड़े नेता आरोपियों को संरक्षण दे रहे हैं।
परिवार ने जब पुलिस को कई अन्य संदिग्धों के नाम दिए, तो उनकी एफआईआर में उन्हें शामिल नहीं किया गया। मां ने आशंका जताई कि आरोपी लड़कियों को मुंबई ले जाकर गलत कामों में धकेल देते हैं।
बड़ी बहन की शादी, घर में मातम
नाबालिग के पिता ने बताया कि उनकी तीन बेटियां हैं, जिनमें सबसे छोटी का अपहरण हुआ है। अगले महीने उनकी बड़ी बेटी की शादी होने वाली थी, लेकिन छोटी बेटी के गायब हो जाने के बाद घर में मातम पसरा हुआ है।
उन्होंने जिलाधिकारी से इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने और उनकी बेटी को जल्द से जल्द खोजने की अपील की है। फिलहाल, परिवार को उम्मीद है कि प्रशासन उनकी बेटी को सुरक्षित वापस लाने के लिए गंभीर कदम उठाएगा।