जालौन के माधोगढ़ कस्बे में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 36 वर्षीय किसान अभिषेक शर्मा की मौत हो गई। बुधवार दोपहर को उनकी बाइक तेज रफ्तार क्रेन से टकरा गई, जिससे वे पहिए के नीचे आ गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे की जगह और स्थिति
यह घटना गांव मढ़ा के पास राजावत ढावा के निकट हुई, जहां ऊंचे रोड पर क्रेन की चपेट में आने से अभिषेक शर्मा की जान चली गई। राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिवार में छाया मातम
अभिषेक शर्मा के निधन की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी अर्पणा शर्मा, बेटी आर्या और भाई अर्पित शर्मा का रो-रोकर बुरा हाल है।
क्रेन कब्जे में, मुकदमे की तैयारी
कोतवाल पप्पू सिंह ने बताया कि क्रेन को कब्जे में ले लिया गया है। परिजनों की तहरीर मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com