पत्नी से विवाद के बाद युवक ने खाया जहर, दर्दनाक मौतः गुजरात की कंपनी में करता था नौकरी, महीनों से था बेरोजगार

आशुतोष नायक
0

 उरई। पारिवारिक कलह ने एक युवक की जान ले ली। पत्नी से विवाद के बाद 28 वर्षीय धर्मेंद्र सिंह ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। वह डकोर ब्लॉक के गुढ़ा बंधौली गांव का रहने वाला था और उरई के इंदिरा नगर में अपनी पत्नी प्रियंका और चार साल के बेटे कार्तिकेय के साथ रह रहा था।


विवाद के बाद खाया जहर

मंगलवार शाम धर्मेंद्र और उनकी पत्नी के बीच किसी बात पर कहासुनी हुई। गुस्से में आकर धर्मेंद्र ने जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ ही देर बाद जब प्रियंका ने उन्हें बेहोश पाया, तो घबराकर पड़ोसियों और परिजनों को सूचना दी। आनन-फानन में धर्मेंद्र को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बेरोजगारी और घरेलू तनाव ने छीनी जिंदगी

मृतक के भाई ओमेंद्र सिंह, जो बांदा पुलिस में सिपाही हैं, ने बताया कि धर्मेंद्र पहले गुजरात की एक कंपनी में नौकरी करता था, लेकिन पिछले कई महीनों से बेरोजगार था। घर की आर्थिक स्थिति और पारिवारिक तनाव उसकी जिंदगी पर भारी पड़ गए।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली के एसएसआई उदय प्रताप मौके परपहुंचे और पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बड़ा सवाल - क्या घरेलू कलह और बेरोजगारी ऐसे हादसों के लिए जिम्मेदार?

धर्मेंद्र की मौत एक बड़ा सवाल खड़ा करती है- क्या बेरोजगारी और घरेलू विवाद जैसी समस्याएं युवाओं को इस हद तक तोड़ रही हैं कि वे अपनी जान देने को मजबूर हो रहे हैं? समाज और प्रशासन को इस दिशा में गंभीरता से सोचना होगा।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top