हमीरपुर: हमीरपुर-राठ स्टेट हाईवे पर सिकरी श्रमदान के पास एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें गेहूँ से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया और उसमें भीषण आग लग गई। इस घटना में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
जानकारी के अनुसार, बिवांर थाना क्षेत्र के छानी गांव से गेहूँ लेकर कुरारा जा रहा ट्रक मुस्करा थाना क्षेत्र के बिहूनी गांव निवासी हरि मोहन शुक्ल चला रहा था। सिकरी श्रमदान के पास पहुँचते ही ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और खाई में जा गिरा।
ट्रक के पलटते ही उसमें आग लग गई। ट्रक में गेहूँ लदा होने के कारण आग ने तुरंत विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते पूरा ट्रक आग की लपटों से घिर गया।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुँची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक ट्रक और उसमें लदा सारा गेहूँ जलकर राख हो चुका था।
लालपुरा थाना प्रभारी योगेन्द्र शुक्ला के अनुसार, माना जा रहा है कि आग लगते ही चालक ट्रक से कूदकर फरार हो गया। ट्रक में चालक के अलावा कोई हेल्पर मौजूद नहीं था। पुलिस अब चालक की तलाश कर रही है।
इस घटना से आसपास के ग्रामीणों में भी दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि हाईवे पर तेज रफ्तार वाहनों के कारण अक्सर हादसे होते रहते हैं। प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए और तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगानी चाहिए।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com