जालौन में फायरकर्मी की आत्महत्या: पारिवारिक कलह बनी मौत की वजह?

आशुतोष नायक
0
जालौन: कोंच फायर ब्रिगेड में तैनात एक फायरकर्मी ने बुधवार को बैरक में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे फायर ब्रिगेड परिसर में हड़कंप मच गया है।

पारिवारिक विवाद से परेशान थे राजेश बाबू

मृतक फायरकर्मी की पहचान 55 वर्षीय राजेश बाबू के रूप में हुई है। वह औरैया जनपद के दिबियापुर थाना क्षेत्र के मदन सिंह का पुरवा के निवासी थे। 2024 से कोंच दमकल विभाग में फायरकर्मी के पद पर कार्यरत थे। राजेश बाबू अपने साथियों के साथ फायर स्टेशन की ऊपरी बैरक में रहते थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, राजेश बाबू अपने पुत्र की वजह से परेशान चल रहे थे। यही आत्महत्या का संभावित कारण माना जा रहा है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

घटना की सूचना मिलते ही सीओ कोंच डॉक्टर देवेंद्र पचौरी और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जांच जारी, आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस
सीओ देवेंद्र कुमार पचौरी ने बताया कि मामले की जांच जारी है। आत्महत्या के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया है।

यह खबर जालौन में हुई एक दुखद घटना के बारे में है। एक फायरकर्मी ने पारिवारिक विवाद के चलते आत्महत्या कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top