एक साल की बच्ची बिलखती रही, मां ने फांसी लगाकर दी जान: रोने की आवाज सुनकर पहुंची सास, देखा तो उड़ गए होश

आशुतोष नायक
0

हमीरपुर – जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के छिरका गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 28 वर्षीय अभिलाषा ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के दौरान उनकी एक साल की मासूम बच्ची कमरे में अकेली थी और लगातार रो रही थी। जब सास ने बच्ची के रोने की आवाज सुनी तो कमरे में जाकर देखा, जहां बहू का शव फांसी के फंदे से झूल रहा था।


बच्ची की रोने की आवाज बनी खुलासे की वजह

घटना बुधवार सुबह की बताई जा रही है। मृतिका की सास उर्मिला ने जब बच्ची के लगातार रोने की आवाज सुनी तो वे घबरा गईं। जब उन्होंने कमरे का दरवाजा खोला, तो देखा कि अभिलाषा का शव फंदे से लटक रहा था और बच्ची बेबस होकर रो रही थी। घटना के वक्त मृतिका का पति अजय घर पर नहीं था। घर में सिर्फ सास, ससुर और देवर विजय मौजूद थे।

क्या था आत्महत्या की वजह? पुलिस जांच में जुटी

अभिलाषा की शादी दो साल पहले अजय से हुई थी। आत्महत्या के पीछे की वजह फिलहाल साफ नहीं हो पाई है। परिजनों का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि अभिलाषा ने यह कदम क्यों उठाया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतिका के मायके वालों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है। पुलिस आत्महत्या की वजह तलाशने में जुटी है और मृतिका के पति तथा परिजनों से पूछताछ कर रही है। क्या घरेलू कलह वजह थी या कुछ और? यह अभी जांच का विषय बना हुआ है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top