झांसी का सपना टूटा! दतिया ने मारी बाजी, अब यहां से भरें उड़ान

आशुतोष नायक
0

दतिया एयरपोर्ट तैयार, झांसी को फिर मिला इंतजार

झांसी के लोगों के लिए एयरपोर्ट का सपना अब अधूरा ही रह गया। दो दशक से हवाई अड्डे की कवायद चल रही थी, लेकिन अब मध्य प्रदेश के दतिया में एयरपोर्ट बनकर तैयार हो चुका है। झांसी से महज 20 किमी दूर स्थित इस हवाई अड्डे को नागरिक विमानन मंत्रालय ने लाइसेंस जारी कर दिया है। अप्रैल से यहां से भोपाल और खजुराहो के लिए नियमित फ्लाइट सेवा शुरू होने जा रही है। झांसी के लोग भी इस एयरपोर्ट का लाभ ले सकेंगे, लेकिन अपने शहर में एयरपोर्ट बनने की उम्मीद अब धुंधली पड़ गई है।

झांसी का सपना, दतिया की हकीकत

झांसी में हवाई अड्डा बनाने की योजना पिछले 20 सालों से अटकी हुई है। कभी सेना की हवाई पट्टी को विकसित करने की बात हुई, तो कभी सफा, बीडा और कानपुर रोड पर जमीन तलाशी गई, लेकिन हर बार योजना फाइलों में दबी रह गई। वहीं, झांसी से सटे दतिया ने तेजी से काम करके एयरपोर्ट तैयार कर लिया।

दतिया एयरपोर्ट को 3सी, वीएफआर श्रेणी के तहत लाइसेंस मिला है और यह मध्य प्रदेश का आठवां सार्वजनिक हवाई अड्डा बन गया है।

1810 मीटर लंबा रनवे, VIP मूवमेंट भी आसान

दतिया एयरपोर्ट 184 एकड़ में फैला हुआ है और इसका रनवे 1810 मीटर लंबा तथा 30 मीटर चौड़ा है। यहां 768 वर्गमीटर में टर्मिनल बनाया गया है। फिलहाल, भोपाल और खजुराहो के लिए उड़ानें शुरू होंगी, लेकिन भविष्य में अन्य शहरों के लिए भी सेवाएं शुरू करने की योजना है।

दतिया धार्मिक और राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण शहर है। यहां हर शनिवार मां धूमावती के दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं, जबकि नवरात्र में यह संख्या लाखों में होती है। साथ ही, मां पीतांबरा पीठ वीआईपी मूवमेंट का बड़ा केंद्र है। ऐसे में, यहां एयरपोर्ट बनने से यात्रा सुविधाजनक हो जाएगी।

झांसी के लिए अब कोई उम्मीद नहीं?

झांसी में एयरपोर्ट के लिए कई जगहों को चिन्हित किया गया, लेकिन कोई भी योजना आगे नहीं बढ़ पाई। अब जब दतिया में हवाई अड्डा बन चुका है, तो एएआई (एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने स्पष्ट कर दिया है कि 50 किमी के दायरे में दूसरा एयरपोर्ट नहीं बनाया जा सकता।

हालांकि, सरकार ने बजट में झांसी से सटे ललितपुर में एयरपोर्ट बनाने का ऐलान किया है, जिससे झांसी के लोगों को कुछ राहत मिल सकती है। लेकिन झांसी में ही हवाई अड्डा बनने की उम्मीद अब लगभग खत्म हो गई है।

क्या झांसी को मिलेगा हवाई सफर का फायदा?

दतिया एयरपोर्ट से झांसी के लोगों को कुछ राहत जरूर मिलेगी, लेकिन उनका अपना एयरपोर्ट होने का सपना टूट गया है। झांसी में डिफेंस कॉरिडोर और बीडा जैसी बड़ी परियोजनाएं चल रही हैं, ऐसे में यहां एयरपोर्ट की जरूरत महसूस की जा रही थी। लेकिन अब इसे लेकर सरकार और प्रशासन की प्राथमिकता क्या होगी, यह देखने वाली बात होगी। फिलहाल, झांसी को अपने एयरपोर्ट के लिए और इंतजार करना होगा।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top