झांसी के एक युवक की महाकुंभ से लौटते समय दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। युवक ट्रेन से हरपालपुर तक आया था और फिर बाइक से अपने गांव जा रहा था, तभी दूसरी तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में युवक की बुआ घायल हो गईं, जबकि गंभीर चोट लगने के कारण युवक की मौत हो गई।
महाकुंभ से लौटकर घर जाने की थी कोशिश, रास्ते में हुआ हादसा
गरौठा थाना क्षेत्र के ग्राम मोतीकटरा निवासी स्व. दीनदयाल का 21 वर्षीय बेटा राजकरण महाकुंभ में स्नान करने के लिए प्रयागराज गया था। वह चार-पांच दिन बाद सोमवार को लौटा। पहले उसने ट्रेन से हरपालपुर तक सफर किया, फिर वहां से बस लेकर अपने रिश्तेदार के घर राठ पहुंचा। वहां से बाइक लेकर वह अपने गांव लौट रहा था। गरौठा-गुरसराय रोड पर जैसे ही वह पहुंचा, एक दूसरी तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर सिर के बल गिर गया।
गंभीर चोट लगने से हुई मौत, बुआ घायल
हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायल राजकरण को गुरसराय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां से गंभीर हालत के चलते उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, हादसे में उसकी बुआ भी मामूली रूप से घायल हुई हैं।
परिवार में मचा कोहराम, पत्नी बार-बार हो रही बेसुध
राजकरण की शादी तीन साल पहले रीना से हुई थी। उसकी दो साल की बेटी अंशिका और छह माह का बेटा है। वह मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। उसकी मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी रीना अपने पति को याद कर बार-बार बेसुध हो रही है।
गांव में छाया मातम
राजकरण के पांच भाई हैं और वह सबसे छोटा था। घर के आर्थिक हालात पहले से ही ठीक नहीं थे, ऐसे में उसकी मौत ने परिवार को गहरे संकट में डाल दिया है। गांव में इस दुखद हादसे से मातम पसरा हुआ है।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com