झांसी के डिलीवरी बॉय ने नहर में लगाई छलांग! एक्सीडेंट केस के दबाव में था परेशान, शव दतिया में मिला

आशुतोष नायक
0

झांसी – झांसी के बबीना थाना क्षेत्र से लापता हुए एक डिलीवरी बॉय का शव दतिया की अंगूरी बैराज नहर में मिला। परिजनों का कहना है कि युवक पर एक एक्सीडेंट केस को लेकर दबाव बनाया जा रहा था, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान था।

घर से निकला, फिर नहीं लौटा

बबीना नए थाने के सामने यादव मोहल्ला निवासी अजय यादव (24) ई-कॉमर्स कंपनी में डिलीवरी बॉय के रूप में काम करता था। 17 फरवरी की सुबह करीब 6 बजे वह घर से निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, रिश्तेदारों से संपर्क किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।


सीसीटीवी फुटेज में अजय आखिरी बार नहर की ओर जाता दिखा। इसके बाद से परिजन लगातार नहर के आसपास उसकी खोजबीन कर रहे थे। करीब एक हफ्ते बाद, उसका शव दतिया जिले में अंगूरी बैराज के पास नहर में तैरता मिला। परिवार शव को झांसी लेकर आया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

एक्सीडेंट केस बना परेशानी का कारण!

मृतक के चचेरे भाई शिवम यादव के मुताबिक, करीब एक साल पहले अजय की बाइक से एक व्यक्ति की गाड़ी में हल्की टक्कर हो गई थी। उस दौरान अजय ने घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया और उसका इलाज भी कराया, लेकिन कुछ समय बाद उसी व्यक्ति ने अजय पर केस कर दिया।

परिजनों का कहना है कि आरोपी केस के समझौते के लिए अजय पर तीन लाख रुपये देने का दबाव बना रहा था। लगातार मानसिक तनाव झेल रहा अजय अंदर ही अंदर टूटता जा रहा था और आखिरकार उसने खुद की जिंदगी खत्म करने का फैसला कर लिया।

इकलौते बेटे की मौत से मचा कोहराम

अजय यादव अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी एक बड़ी बहन सपना है। बेटे की मौत से परिवार सदमे में है, मां का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि वे इस मामले की शिकायत पुलिस में करेंगे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे।

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस इस मामले को आत्महत्या और मानसिक प्रताड़ना के एंगल से देख रही है। अब यह जांच का विषय है कि क्या अजय की मौत वाकई खुदकुशी है या इसमें कोई और साजिश भी शामिल है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top