महाशिवरात्रि पर शिवभक्तों का सैलाब, परमहंस बद्री विशाल आश्रम में भंडारे और अनुष्ठान का आयोजन

आशुतोष नायक
0

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर जालौन जिले के विभिन्न शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालु भगवान शिव की आराधना करने और जलाभिषेक करने के लिए सुबह से ही मंदिरों में पहुंचने लगे। इस दौरान देवगांव स्थित परमहंस बद्री विशाल आश्रम में विशेष धार्मिक अनुष्ठान और भंडारे का आयोजन किया गया, जहां हजारों भक्तों ने भाग लिया।


परमहंस महाराज मंदिर में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन, पूजा-पाठ और धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए। आश्रम में हर साल महाशिवरात्रि के अवसर पर विशेष अनुष्ठान की परंपरा रही है, जिसमें देशभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस वर्ष भी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों से बड़ी संख्या में भक्तों ने शिवरात्रि उत्सव में भाग लिया।

श्रद्धालुओं की सेवा के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। पूरे दिन मंदिर परिसर हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजता रहा और भक्तिमय वातावरण बना रहा।

कोंच तहसील के अलावा झांसी, भिंड और दतिया जिले के विभिन्न गांवों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे। मंदिर प्रबंधन समिति के प्रमुख मदन मोहन तिवारी उर्फ पप्पू महाराज, हरगोविंद पटेल खुराना और भगवत पटेल ने आयोजन की व्यवस्थाओं को संभाला और ग्रामीणों ने भी इस पवित्र आयोजन में सहयोग किया।

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए। जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय और पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने कोंच उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह के साथ मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। कैलिया थाने के थानाध्यक्ष अतुल कुमार राजपूत को मेले के समापन तक सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top