ललितपुर में साइबर ठगी का महाठग गिरफ़्तार: 100 फर्जी बैंक खातों से करोड़ों की हेराफेरी, जनसेवा केंद्र बना था गुनाहों का अड्डा

आशुतोष नायक
0


ललितपुर जिले की पुलिस ने एक बड़े साइबर अपराध का पर्दाफाश करते हुए जनसेवा केंद्र संचालक को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर आरोप है कि उसने 8-9 महीनों के भीतर 100 से अधिक फर्जी बैंक खाते खुलवाकर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी को अंजाम दिया। पुलिस ने इस मामले में जुगपुरा निवासी अंकित साहू को गिरफ्तार किया है, जो साइबर ठगों के लिए फर्जी बैंक खाते उपलब्ध कराता था।


शिकायत के बाद हुआ खुलासा

इस गड़बड़ी का पर्दाफाश तब हुआ जब जुगपुरा निवासी भज्जू अहिरवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी ने उन्हें और उनके पुत्रों को झांसे में लेकर उनके बैंक खातों में अपना मोबाइल नंबर जुड़वा लिया। बाद में इन खातों का इस्तेमाल साइबर ठगी से जुड़े पैसों के लेन-देन के लिए किया गया।

ऐसे करता था साइबर अपराधियों की मदद

पुलिस पूछताछ में अंकित साहू ने बताया कि टेलीग्राम पर उसे एक विज्ञापन मिला, जिसमें बैंक खाते उपलब्ध कराने के बदले अच्छा कमीशन देने की बात कही गई थी। इस लालच में आकर उसने अब तक करीब 100 फर्जी बैंक खाते खुलवाए।

  • प्रत्येक फर्जी खाते पर उसे 20,000 रुपये मिलते थे।
  • इसके अलावा खातों की मनी ट्रांजेक्शन पर 10 प्रतिशत कमीशन भी मिलता था।

खातों का इस्तेमाल करने के बाद वह पासबुक फाड़कर और एटीएम कार्ड तोड़कर फेंक देता था ताकि कोई सबूत न बचे।

गिरफ्तारी के दौरान ATM  और पासबुक नष्ट करने जा रहा था

पुलिस ने आरोपी को गंगारी मार्ग स्थित नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया, जब वह कुछ एटीएम कार्ड और पासबुक नष्ट करने जा रहा था। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि इस अवैध धंधे से कमाए गए लाखों रुपये उसने अपने शौक और ऐशो-आराम पर खर्च कर दिए।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने आरोपी के पास से कुछ बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड और मोबाइल फोन जब्त किए हैं। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इन फर्जी खातों का इस्तेमाल किन-किन साइबर अपराधों में किया गया और इसके पीछे किसी बड़े गिरोह का हाथ तो नहीं है।

ललितपुर पुलिस ने आम जनता को सतर्क रहने की अपील की है और अज्ञात व्यक्तियों के कहने पर अपने बैंक खाते का उपयोग करने से बचने की सलाह दी है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top