हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। नेशनल हाईवे-34 पर सड़क किनारे खड़े PNC कंपनी के एक ट्रक में अचानक आग लग गई, जिससे हड़कंप मच गया। यह घटना नारायच गांव के पास उस वक्त हुई जब कंपनी के कर्मचारी सड़क मरम्मत का कार्य कर रहे थे।
आग की लपटें देख मची अफरातफरी, हाईवे पर लगा जाम
ट्रक के केबिन में अचानक उठी आग की लपटों को देखकर राहगीरों में अफरातफरी मच गई। कई लोग मौके पर रुक गए, जिससे हाईवे पर यातायात बाधित हो गया। देखते ही देखते आग ने केबिन को पूरी तरह चपेट में ले लिया।
दमकल की टीम ने पाया काबू, हादसे में कोई हताहत नहीं
घटना की सूचना मिलते ही मौदहा कोतवाली पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्रक का केबिन जलकर राख हो चुका था। राहत की बात यह रही कि हादसे के समय ट्रक खड़ा था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।
आग लगने की वजह पर सस्पेंस, जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह जानने का प्रयास कर रही है कि आग किसी तकनीकी खामी के कारण लगी या कोई अन्य कारण था। घटना के बाद पुलिस ने हाईवे से जाम हटाकर यातायात सामान्य कराया।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com