दुल्हन के स्वागत में चली गोली, दो युवकों को लगे छर्रे, आरोपी फरार
दतिया के भांडेर थाना क्षेत्र के गांव चंद्रोल में एक शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग की घटना सामने आई है, जिसमें दो लोग घायल हो गए। यह घटना मंगलवार को हुई, जब गांव शुक्लहारी के रंजीत यादव ने अपनी 12 बोर की बंदूक से फायरिंग की। पुलिस ने जांच के बाद बुधवार को आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
दुल्हन के स्वागत में हुई हर्ष फायरिंग
गब्बर सिंह यादव के बेटे की शादी भांडेर में हुई थी। बुधवार को जब बारात गांव चंद्रोल लौटी, तो दुल्हन के स्वागत के दौरान रंजीत यादव ने हर्ष फायरिंग कर दी। इस फायरिंग के छर्रे पड़ोस के आसमान यादव और कुणाल यादव को लग गए, जिससे वे घायल हो गए। दोनों घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज, तलाश जारी
भांडेर थाना प्रभारी कोमल परिहार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी रंजीत यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी अभी फरार है, और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com