झांसी में युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा: ट्रेन से गिरा, पुल पर चढ़ा, बिजली लाइन बंद कर उतारा गया

आशुतोष नायक
0
स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल, दो घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

झांसी के एरच स्टेशन पर मंगलवार को एक युवक ने दो घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा किया। युवक ट्रेन से गिरकर घायल हो गया था, जिसके कारण उसका खून बह रहा था। स्थानीय लोग उसे अस्पताल ले जाना चाहते थे, लेकिन वह दौड़ते हुए दो प्लेटफार्म के बीच बने फुट ओवरब्रिज पर चढ़ गया और फिर अपनी जान जोखिम में डालकर ब्रिज के नीचे गाटर पर जाकर बैठ गया।

युवक को मनाने के प्रयास विफल

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी और आरपीएफ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने युवक को नीचे उतरने के लिए काफी समझाया, लेकिन वह नहीं माना। युवक की जिद के कारण बिजली लाइन (OHE) को बंद करना पड़ा। इसके बाद युवक को नीचे उतारकर अस्पताल पहुंचाया गया।

बिहार का रहने वाला है युवक

पूरा मामला एरच स्टेशन का है। घायल युवक बिहार का रहने वाला है। पुलिस ने उसके घरवालों को सूचना दे दी है और उन्हें बुलाया है।

हाथ में था फोन, सिर से बह रहा था खून

जानकारी के अनुसार, बिहार के गोपालगंज निवासी राजू पांडे ट्रेन से झांसी की ओर जा रहा था। मंगलवार शाम को जब ट्रेन एरच स्टेशन पहुंची तो राजू ट्रेन रुकने से पहले ही उतरने की कोशिश करने लगा। इस प्रयास में वह प्लेटफार्म पर गिरकर घायल हो गया। उसके सिर से खून बहने लगा।

युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं

घटना के बाद लोग एकत्र हो गए। ऐसे में राजू घबरा गया और दौड़कर प्लेटफार्म एक और दो के बीच बने फुट ओवरब्रिज पर चढ़ गया। फिर ब्रिज के नीचे गाटर पर जाकर बैठ गया। सूचना पर स्टेशन मास्टर चंद्रशेखर राजपूत और आरपीएफ चौकी प्रभारी जेपी यादव मौके पर पहुंचे।
 काफी प्रयास के बाद भी युवक नीचे उतरने को तैयार नहीं हुआ। जिसके बाद उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई। टावर बैगन को बुलाया गया। ओएचई लाइन को बंद करके युवक को नीचे उतारा गया। युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं बताई जा रही है। उसे मोंठ सीएचसी ले जाया गया है। अब वह खतरे से बाहर है।

परिजनों को किया गया सूचित

आरपीएफ प्रभारी जेपी यादव ने बताया कि युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। वे झांसी आ रहे हैं।

(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top